भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रार्थना / प्रदीप शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:17, 15 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बन्द हुआ विद्यालय
घण्टी टन टन टन्नाई
और तभी दरवाज़े से
छुट्टी अन्दर आई

बोली, टीचर जी
मुझको हैं इतने सारे काम
सुबह धूप से बात करूँगी
दोपहर में लूडो खेलूँगी
और शाम को कहीं लॉन में
तितली के पीछे दौड़ूँगी
सभी तितलियों का रक्खूँगी
एक-एक का नाम

होमवर्क चाहें तो सारा
अपने घर ले जाएँ
यही प्रार्थना है
इससे अब मेरी जान बचाएँ