भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेड़ की बात / प्रयाग शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 5 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रयाग शुक्ल |संग्रह=यह एक दिन है / प्रयाग शुक्ल }} आँखे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आँखें बंद रहती हैं उनके ऊपर एक हाथ रखे

हम सुनते लेटे रहते हैं आवाज़ें रविवार की ।

हवा आती है, फड़फड़ाती कमरे में कागज़

एक अँधेरे के बीच में किस तरह उग आता

है इमली का पेड़ ।

उसके साथ की कच्ची सड़क से जा ही

रहे होते हैं हम कि आती है

बेटी उछलती 'हम देखने जा रहे हैं बंदर

का नाच'

हटा कर हाथ आँखों के ऊपर से

हम मुस्कराते हैं आदतन,

होठों तक आकर रह जाती है पेड़ की बात ।