Last modified on 3 जनवरी 2009, at 12:23

माँ / कुँअर बेचैन

Dr.bhawna (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:23, 3 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुँअर बेचैन }} माँ! तुम्हारे सजल आँचल ने धूप से ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


माँ! तुम्हारे सजल आँचल ने

धूप से हमको बचाया है।

चाँदनी का घर बनाया है।


तुम अमृत की धार प्यासों को

ज्योति-रेखा सूरदासों को

संधि को आशीष की कविता

अस्मिता, मन के समासों को


माँ!

तुम्हारे तरल दृगजल ने

तीर्थ-जल का मान पाया है

सो गए मन को जगाया है।


तुम थके मन को अथक लोरी

प्यार से मनुहार की चोरी

नित्य ढुलकाती रहीं हम पर

दूध की दो गागरें कोरी


माँ!

तुम्हारे प्रीति के पल ने

आँसुओं को भी हँसाया है

बोलना मन को सिखाया है।

-- यह कविता Dr.Bhawna Kunwar द्वारा कविता कोश में डाली गयी है।