भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी और देश / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:37, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सरहद के आर-पार
देश होते हैं
आदमी
सरहद पर

आदमी
देश के लिए लड़ता है
आदमी से
देश के लिए
आदमी
बस एक बंदूक होता है

आदमी के कंधे पर होती है
आदमी की आज़ादी
देश के कंधे पर
आदमी का कब्रिस्तान होता है

आदमी
सैनिक हैं
देश की हिफाज़त के लिए
देश कुख़्यात हैं
अदावत के लिए
गोली के सामने
देश नहीं
आदमी होता है
फिर भी
देश बड़ा
आदमी छोटा
होता है

आदमी पूछता है सवाल
भीतर बैठे पहरुए से
देश
कहाँ है
कहाँ है
कहाँ है
सरहद से आती
संगीत की नोक से बिंधी आवाज़
यहाँ है
यहाँ है
यहाँ है।