भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी / कुँअर बेचैन

Kavita Kosh से
Dr.bhawna (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 18:31, 17 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुँअर बेचैन }} तन-मन-प्रान, मिटे सबके गुमान एक जलते मका...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तन-मन-प्रान, मिटे सबके गुमान

एक जलते मकान के समान हुआ आदमी

छिन गये बान, गिरी हाथ से कमान

एक टूटती कृपान का बयान हुआ आदमी

भोर में थकान, फिर शोर में थकान

पोर-पोर में थकान पे थकान हुआ आदमी

दिन की उठान में था, उड़ता विमान

हर शाम किसी चोट का निशान हुआ आदमी।

-- यह कविता Dr.Bhawna Kunwar द्वारा कविता कोश में डाली गयी है।