Last modified on 28 अगस्त 2006, at 11:51

कोई चिनगारी तो उछले / यश मालवीय

पूर्णिमा वर्मन (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 11:51, 28 अगस्त 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लेखिका: यश मालवीय

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*

अपने भीतर आग भरो कुछ

जिस से यह मुद्रा तो बदले ।


इतने ऊँचे तापमान पर

शब्द ठुठुरते हैं तो कैसे,

शायद तुमने बाँध लिया है

ख़ुद को छायाओं के भय से,



इस स्याही पीते जंगल में

कोई चिनगारी तो उछले ।



तुम भूले संगीत स्वयं का

मिमियाते स्वर क्या कर पाते,

जिस सुरंग से गुजर रहे हो

उसमें चमगादड़ बतियाते,



ऐसी राम भैरवी छेड़ो

आ ही जायँ सबेरे उजले ।



तुमने चित्र उकेरे भी तो

सिर्फ़ लकीरें ही रह पायीं,

कोई अर्थ भला क्या देतीं

मन की बात नहीं कह पायीं,

रंग बिखेरो कोई रेखा

अर्थों से बच कर क्यों निकले ?