भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी खुद / ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग'

Kavita Kosh से
Dr.jagdishvyom (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 14:59, 14 अप्रैल 2007 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रचनाकार: ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग'


~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~


आदमी ख़ुद से डर गया होगा

वहशते-दिल से मर गया होगा


मुझ में इक आदमी भी रहता था

राम जाने किधर गया होगा


कितना ख़ामोश अब समंदर है

ज्वार बदनाम कर गया होगा


मोम पाषाण हो गया आख़िर

प्यार हद से गुज़र गया होगा


आपको अपने सामने पाकर

आइना ख़ुद सँवर गया होगा


उसने इंसानियत से की तौबा

सब्र का जाम भर गया होगा


तुम कहाँ थे पराग अब तक तो

रंगे-महफ़िल उतर गया होगा