भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उदासी / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
कुमार मुकुल (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 23:07, 7 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: ठिठोली करती स्मृतियों के मध्य कहॉं रखूं तुम्हारी उदासी का यह धारदा...)
ठिठोली करती स्मृतियों के मध्य कहॉं रखूं तुम्हारी उदासी का यह धारदार हीरा।
1997