Last modified on 24 मई 2008, at 16:35

शब्द / कर्म / गिरधर राठी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:35, 24 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= गिरिधर राठी |संग्रह= निमित्त / गिरिधर राठी }} वक़्त आया ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वक़्त आया तो हम ने भी किए सीधे सवाल :

किस ने दिया तुम्हें हक़?

किस ने?

किस ने? !!!


हम ने किए सीधे सवाल दर सवाल दर सवाल


...


शब्द थे

हैं

होंगे हमारे सवाल

भरे-पूरे, कटख़ने तीते

तर्क के, रोष के, इंसानी हुमस के

शब्द

लेकिन निरे शब्द


तने कसे रुंधे मुक्त शब्द

शब्दहीन हो कर भी

शब्द

निपट शब्द...