भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वृक्ष / केशव
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:13, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)
भले ही न बचा हो
उसके पास देने के लिए कुछ भी
देने के बाद अपना सर्वस्व
मनुष्य के लिए फल
पशु के चारा
पथिक के लिए छाया
बेघर के लिए एक घर
पर एक खोखल
फिर भी बचा रखा उसने
पंछी के लिए।