कविता कोश पूरी तरह से अव्यवसायिक परियोजना है। इसमें शामिल रचनाकारों और रचनाओं का चयन कविता कोश टीम द्वारा रचनाओं की गुणवत्ता के आधार पर किया जाता है। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा कहता है कि वह पैसे लेकर या किसी भी अन्य तरह से इस कोश में रचनाएँ शामिल करवा सकता है तो वह व्यक्ति ग़लत है। यदि कोई व्यक्ति आपसे ऐसी बात कहता है तो कृपया हमें kavitakosh@gmail.com पर सूचित करें।
Firstbot(चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:40, 13 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: कविता कोश के संस्थापक ललित कुमार हैं जिन्होनें हिन्दी काव्य के इ...)