भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक आत्मीय अनुरोध / नंद भारद्वाज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:10, 25 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंद भारद्वाज |संग्रह= }} <Poem> कहवाघरों की सर्द बहसो...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहवाघरों की सर्द बहसों में
अपने को खोने से बेहतर है
घर में बीमार बीबी के पास बैठो,
आईने के सामने खड़े होकर
उलझे बालों को सँवारो -
           अपने को आँको,
थके-हारे पड़ौसी को लतीफ़ा सुनाओ
बच्चों के साथ साँप-सीढ़ी खेलो -
बेफ़िक्र फिर जीतो चाहे हारो,
कहने का मकसद ये कि
खुद को यों अकारथ मत मारो !

ज़रूरी नहीं
कि जायका बदलने के लिए
मौसम पर बात की जाए
खंख क़िताबों पर ही नहीं
चौतरफ़ दिलो-दिमाग पर
अपना असर कर चुकी है -

खिड़की के पल्ले खोलो
और ताज़ा हवा लेते हुए
कोलाहल के बीच
उस आवाज़ की पहचान करो
जिसमें धड़कन है ।

आँख भर देखो उस उलझी बस्ती को
उकताहट में व्यर्थ मत चीख़ो,
बेहतर होगा -
अगर चरस और चूल्हे के
धुँए में फ़र्क करना सीखो !