भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सन्दर्भ / अजित कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:57, 11 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=ये फूल नहीं / अजित कुमार }} <Poem> क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


किताबों में बिठाते दीमकें,
परदों को करते तार-तार,
खिड़कियों के शीशे चटखाते,
वे घरों मे लगा रहे हैं आग ।
‘टैक्स-टैक्स’ चिल्लाता एक व्यक्ति ।
नज़्ज़ारा देखने को उमड़े हुए हुजूम ।
किलकारी या कराह को डुबोता अट्टहास ।
बैंड, वर्दियाँ,
कुतूहल से भरा वह शिशु ।
भाग,भाग ।
तू भाग सके
तो भाग ।
लेकिन जाएगा कहाँ ?
उनका हाथ तेरी घिसटती चाल पर टिका,
उनकी जकड़ तेरे मन पर, चेतना पर,
धड़कन पर ।
तेरी नियति है :
खड़े-खड़े देखना और कहना—
‘वह स्वप्न था,
अब तो गया हूँ मैं जाग।‘
महज़
राख के ढेर,
फुलझड़ियों का धुआँ,
कड़ुवाहट ।
बुझते हुए शोले ।

इस आग ने जीवन के संदर्भ बदल दिए ।