Last modified on 17 मार्च 2009, at 23:53

नए बीज़ों की जगह / अमिता प्रजापति

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:53, 17 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमिता प्रजापति |संग्रह= }} Category:कविताएँ <Poem> विरोध...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

विरोधों की रिमझिम बारिश
मन की ज़मीन तर करती है
क्रोध एक ट्रैक्टर की तरह
खड़खड़ाता हुआ
यहाँ से वहाँ दौड़ता है
उखाड़ता घास-फूस
उथलाता मिट्टी को
इस तरह बनती है
नए बीज़ों की जगह
यह अगली फ़सल की तैयारी है