Last modified on 19 मई 2008, at 18:23


सरकारी रिपोर्ट थी...

गोली चलने से सिर्फ़ एक मौत,

वो भी हास्पिटल में

तीन दिन बाद,

पाँच हज़ार मुआवजा

भूल-चूक लेनी-देनी माफ़ !


कल रात मछुआरों ने डाला था जाल--

आज मछली नहीं, निकली तीन लाशें ।