Last modified on 5 फ़रवरी 2009, at 12:09

हासिल / अरुण कमल

नोक महीन से महीन
करने की ज़िद में इतना
छीलता गया पेन्सिल
कि अन्त में हासिल रहा
ठूँठ ।