Last modified on 29 जून 2008, at 00:19

जीवन के अंत में / असद ज़ैदी

{KKGlobal}}


जीवन के अन्त में अचानक दिखाई देंगी

हमें अपनी कुछ कारगुज़ारियाँ


अरे हमें ख़ुद कभी पता नहीं चला पाया कि हम

एक बेहतर दुनिया के लिए जिए थे