भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह चैत / आलोक श्रीवास्तव-२
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:46, 27 फ़रवरी 2009 का अवतरण
चैत फिर आया है
खिले हैं वन में पलाश
गूंजता है सारी दोपहर
बाग में कोयल का गान
मूक दिशाओं के कंधे पर
पड़ा है उनींदा आकाश
हवाओं में उड़ते हैं
झरे सूखे पत्ते
डोलती है
टहनी नीम की
देखो तो
यह कैसा चैत आया है
इस बार ?