भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पंजाब-3 / उदय प्रकाश
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:02, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण
पंजाब से फिर आई है ख़बर
कौन है आख़िर जो सुनना चाहता है
पंजाब की ख़बर
कौन है वह
जो हर रोज़ सुनाना चाहता है
पंजाब की ख़बर
रोको उसे,
जो हर सुबह जब बच्चे दूध पीते हैं
जब हम रात के स्वप्नों में फिर एक बार
लौटना चाहते हैं
तो हर रोज़ किसी काने खलनायक की तरह
पंजाब की बात चलाता है
क्या हमें भूलने नहीं दिया जाएगा
कभी पंजाब
कब होगा वह दिन
जब हम होंगे बिना पंजाब के
बच्चों को गुदगुदी मचाकर हँसाते