भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

औरत-13 / चंद्र रेखा ढडवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(औरत -तेरह)
खिले हुए
सुन्दर फूलों की मिल्कियत
दंभ उसका
पीले कमज़ोर
हो पराजित
मुँह चुराते नाराज़
रंग गंध के मेलों का
सिरजनहार
पालक दृष्टा प्रभाव

और दोनों ही के लिए
खाद -पानी हो
मिट्टी होती
खिलते में खिलती कम
मुर्झाने में
मुर्झाती ज़्यादा औरत.