Last modified on 7 दिसम्बर 2009, at 23:31

इसी तट पर / शांति सुमन

Amitprabhakar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:31, 7 दिसम्बर 2009 का अवतरण


अपरिचय का आकाश तोड़ें
एक लंबा अतराल जोड़ें

कहाँ बहुत मिलते हैं, फुरसत के दिन
फंसे हैं किताबों में तितली के पिन
पिछले छूटे सवाल कोड़ें

धूप-हवा-बिजली सी लगती बातें
पदमावत की कथा सी जगती रातें
दुखते सारे मिसाल छोड़ें

अंकुर की प्यास लिए हरियाये खेत
कहीं दूर फेंकें ये ओसायी रेत
दिशाएं तरंगों की मोड़ें