Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 22:41

अजनबी बनता पहचान / मोहन राणा

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:41, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

देखें तो कौन रहता है इस घर में

किसी आश्चर्य की आशा

धीरज से हाथ बाँधे खड़ा

मैं देता दस्तक दरवाज़े पर

सोचता-कितना पुराना है यह दरवाज़ा

सुनता झाडि़यों में उलझती हवा को

ट्रैफिक के अनुनाद को

सुनता अपनी सांस को बढ़ती एक धड़कन को

पायदान पर जूते पौंछता

दरवाज़े पे लगाता कान

कि लगा कोई निकट आया भीतर दरवाज़े के

बंद करता आँखें

देखता किसी हाथ को रुकते एक पल सिटकनी को छूते

निश्वास जैसे अनंत सिमटता वहीं पर,


भीतर भी

बाहर भी

मैं ही जैसे घर का दरवाज़ा

अजनबी बनता

पहचान बनाता


28.2.2006