भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यादों के सहारे / भावना कुँअर

Kavita Kosh से
41.220.211.10 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 12:28, 13 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भावना कुँअर }} कल जब वो मेरी गोद में आया, बहुत मासूम ! ब...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कल जब वो

मेरी गोद में आया,

बहुत मासूम !

बहुत कोमल !

इस संग दिल दुनिया से

अछूता सा,

शान्त!

बिल्कुल शान्त !

ना कोई धड़कन

ना ही कोई हलचल।

मेरा सलौना,

मेरा नन्हा,

बिना धड़कन के मेरी बाहों में।

नहीं भूल पाती

उसका मासूम चेहरा,

नहीं भूल पाती

उसका स्पर्श।

बस जी रहीं हूँ

उसकी यादों के सहारे।

देखती हूँ

हर रात उसका चेहरा

टिमटिमाते तारों के बीच

और जब भी कोई तारा

ज्यादा प्रकाशमान होता है,

लगता है मेरा नन्हा

लौट आया है

तारा बनकर

और कहता है-

"मत रो माँ मैं यहीं हूँ

तुम्हारे सामने

मैं रोज़ देखा करता हूँ तुम्हें

यूँ ही रोते हुये

मेरा दिल दुखता है माँ

तुम्हें यूँ देखकर

मैं तो आना चाहता था,

किन्तु नहीं आने दिया

एक डॉक्टर की लापरवाही ने मुझे

मिटा ही डाला मेरा वज़ूद

इस दुनिया से,

पर माँ तुम चिन्ता मत करो

मैं यहाँ खुश हूँ

क्योंकि मैं मिलता हूँ रोज़ ही तुमसे

तुम भी देखा करो मुझे वहाँ से।

नहीं छीन पायेगी ये दुनिया

अब कभी भी

ये मिलन हमारा…..