Last modified on 1 जनवरी 2010, at 16:26

दसों दिशाओं में (कविता) / नवल शुक्ल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:26, 1 जनवरी 2010 का अवतरण (दसों दिशाओं में. / नवल शुक्ल का नाम बदलकर दसों दिशाओं में (कविता) / नवल शुक्ल कर दिया गया है)

बारिश हो, हो बारिश
चींटियाँ असंख्य
मुँह में सफ़ेद अण्डे दबाए
पृथ्वी पर गुज़र जाएँ
सुगन्ध उठे मिट्टी की
आकाश तक फ़ैल जाए
किसानों की टिटकारी
दुनिया-भर के बच्चे
गलियों में, सड़कों पर
दौड़ें, चिल्लाएँ, भीग-भीग जाएँ
भर जाएँ नदी, नाले, तालाब
महंगे जूते सड़ जाएँ।

बंद हो जाएँ, महल, अटारी, गेट
मेंढ़क टर्राएँ
फैलती चली जाए पूरी पृथ्वी पर
घास-पतवार, झाड़-झंखाड़
बचे-खुचे पेड़ लहराएँ
ऎसी बारिश हो
हो बारिश
कि सबसे पहले और बाद में
ख़ूब फुदके गौरैया
उसकी आवाज़
दसों दिशाओं में फैल जाए।