Last modified on 15 फ़रवरी 2010, at 13:04

भेंट / कुमार सुरेश

Satish gupta2 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:04, 15 फ़रवरी 2010 का अवतरण

== भेंट

वह सुबह पाँच बजे उठाकर
मार्निंग वाक पर जाती है
मुझे अच्छ लगता है
देर तक सोना

वह अलसुबह
स्कूल चली जाती है पढ़ाने
मेरे आफिस का समय
दस बजे का है
मैं देर से लोटता हूँ घर
उसके सोने का समय हो जाता है
एक दूसरे को पा लेने के भ्रम में
खो गए हैं हम
एक दूसरे के लिए
 
इसी क्रमाक्रम के बीच अचानक
हाथ पकड़ लेना एक दूसरे का
या अबोध बिटिया की
किसी बात पर
साथ-साथ खिलखिला उठना
बिजली की चमक की तरह होता है
जिसमे , कुछ पल के लिए
एक दूसरे को हम
फिर से दूंढ लेते हैं

==