भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ामोशी एक ताबूत बनाती है / विद्याभूषण

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:04, 15 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विद्याभूषण |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> ख़ामोशी एक ताबू…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ामोशी एक ताबूत बनाती है
और यह फ़िज़ा मेरी दरगाह
बन जाती है।
उस पुरसुकून घेरे से बाहर आकर
पाता हूँ कि लोगबाग,
उनकी ख़बरें, भीड़-भाड़,
रोज़मर्रे की धमाचौकड़ी
गोष्ठी, समारोह जुलूस,
जन्म से मृत्यु तक के विधि-विधान,
हर ख़ास अवसर पर
मजमे में हाज़िरी लगाते हुए
सबकी शर्तों पर मत्था टेक कर
आख़िरश अपना सिर धुनता हूँ।

मेले में माँ से बिछुड़े बच्चे-सा मैं
विषण्ण रहता हूँ इन दिनों।
मीना बाज़ार में