भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उन्मत्त-बयार / कौशल्या गुप्ता
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:24, 24 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कौशल्या गुप्ता }} {{KKCatKavita}} <poem> खुसफुस मतकर! माना, तू…)
खुसफुस मतकर!
माना, तू मेरी सहेली है।
पर, है तू उन्मत्त,
ओ पागल बयार।
गुदगुदी होती है !
जो कहना है, साफ़ कह।
और, ज़रा धीरे-धीरे,
मेरी बोली में
या, अपनी बोली सिखा।
बैठ, थिर हो
सीख तू श्रम से
बोली ही मेरी !
मुझे मालूम है बहुत सुनाना है तुझे।
सुनने का कुतूहल तो तुझमें है ही नहीं !
मैं सुन ही लूँगी।
तू करती है वैसे बस इधर-उधर की।