Last modified on 11 जून 2010, at 13:01

ढूँढ़ता है / ओम पुरोहित ‘कागद’

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 11 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’ |संग्रह=थिरकती है तृष्णा / ओम …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खेत में पाड़ डाल-डाल
थार को
उथल-पुथल कर
ढूँढ़ता है सी’ल;

आंगली भर ही सही
मिले अगर सी’ल
तो रोप दे
सिणिया भर हरा

और लौटा लाए
शहर के ट्रस्ट में
चरणे गई धर्मादे का चारा
थाकल डील गायें ।