भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुबह की धुन / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:24, 29 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)
अकार्डियन बजाता हुआ
यह भालू
कभी आँख नहीं झपकाएगा
उसके वाद्य की धुन
नहीं होगी कभी ख़त्म
घर में शोर है चौतरफ़ा
एक जड़ दुनिया में आँखें
झपकाता है बच्चा
आँख खुली तो दुनिया सामने
आँख झपकी तो
अन्धेरे की रंगीन सृष्टि
ऎसे समय में
जब शोर और ख़ामोशी
एक-दूसरे के पर्याय हों
तीता भालू की तरफ़
बढ़ता है
अकार्डियन बजाता भालू
छेड़ता है
सुबह की धुन