भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

थोडी सी कच्ची जगह / निशान्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


थोडी सी कच्ची जगह


पक्के आंगन के बीच
फुट बाई फुट की जो
कच्ची जगह छोड दी थी हमने
कोई न कोई
हरियाली रोपने के लिए
उस पर घर का बच्चा
खेल रहा है
कई दिनों से
अनेक खिलौनों
और बैट-बाल के
बावज़ूद
कितनी बडी नेमत है
बच्चे के लिए
यह थोडी सी कच्ची जगह।