Last modified on 28 अगस्त 2010, at 18:04

इसी हँसी ने / रामकृष्‍ण पांडेय

किसने इतने फूल खिलाए
इसी हँसी ने, इसी हँसी ने

किसने खाली आसमान में
इंद्रधनुष की आभा भर दी
इसी हँसी ने, इसी हँसी ने

और पहाड़ों के सीने को
किसने निर्झर-सुर से सींचा
इसी हँसी ने, इसी हँसी ने

मेरे मन की ख़ामोशी में
जीवन का संगीत जगाया
इसी हँसी ने, इसी हँसी ने