भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप / विनोद स्वामी

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:35, 31 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>चांदनी आंधी और बरसात मेरे घर आने को तरसते हैं सब सूरज की पहली कि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चांदनी
आंधी और बरसात
मेरे घर आने को
तरसते हैं सब
सूरज की पहली किरण
मेरे आंगन में आकर
खोलती है आंख।
चांदनी को
गोद में उठाकर
यही आंगन
रात भर करता है प्यार।
आंधी का झौंका
भाग कर घुसता है
मेरे घर में
बाबा के फटे कुत्र्ते की
हिलती बांह से
लगता है
आंधी हाथ मिला रही है
बाबा से।
आंधी
आंगन में घंटों
घूमचक्करी खेल कर
मेरे सोते हुए
मासूम बच्चों की
पुतलियों में
रुकने का प्रयास।
मेरी बीवी के गालों
बच्चों की जांघों
मां की झुर्रियों में
बरसात अपने रंग
खूब दिखाती है।
असल में
बरसात में मेरा घर
रोते हुए बच्चे को
अचानक आई
हंसी जैसा होता है।
तब मुझे लगता है
धूप-चांदनी
आंधी और बरसात
छोड़कर
नहीं जाना चाहते
मेरे घर को।