भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्रांति / आईदान सिंह भाटी
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:45, 23 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>वह आयेगी पर आयेगी किसी की पीठ पर चढ़कर क्यों कि वह है लगड़ी सब इ…)
वह आयेगी
पर आयेगी किसी की पीठ पर चढ़कर
क्यों कि वह है लगड़ी
सब इन्तजार कर रहे हैं उसका ;
आकाश से नहीं
दिलों में उठ रहे हैं बवंडर
उथल-पुथल मची हुई है
लोग उठाने लगे हैं
राज्य, धर्म पर अंगुली ।
अनुवाद : मोहन आलोक