इतिहास / शैलेन्द्र
रचनाकार: शैलेन्द्र
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
खेतों में, खलिहानों में,
मिल और कारखानों में,
चल-सागर की लहरों में
इस उपजाऊ धरती के
उत्तप्त गर्भ के अन्दर,
कीड़ों से रेंगा करते--
वे ख़ून पसीना करते !
वे अन्न अनाज उगाते,
वे ऊंचे महल उठाते,
कोयले लोहे सोने से
धरती पर स्वर्ग बसाते,
वे पेट सभी का भरते
पर ख़ुद भूखों मरते हैं !
वे ऊंचे महल उठाते
पर ख़ुद गन्दी गलियों में--
क्षत-विक्षत झोपड़ियों में--
आकाशी छत के नीचे
गर्मी सर्दी बरसातें,
काटते दिवस औ' रातें !
वे जैसे बनता जीते,
वे उकड़ू बैठा करते,
वे पैर न फैला पाते,
सिकुड़े-सिकुड़े सो जाते !
अनभिज्ञ बाँह के बल से,
अनजान संगठन बल से,
ये मूक, मूढ़, नत निर्धन,
दुनिया के बाज़ारों में,
कौड़ी कौड़ी को बिकते
पैरों से रौंदे जाते,
ये चींटी से पिस जाते !
ये रोग लिए आते हैं
बीवी को दे जाते हैं,
ये रोग लिए आते हैं
रोगी ही मर जाते हैं