भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुरुक्षेत्र/अरुण कुमार नागपाल

Kavita Kosh से
Arun Kumar Nagpal (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:07, 7 दिसम्बर 2010 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{{KKParichay |चित्र=Nagpalarun_kumar_001.jpg |नाम=अरुण कुमार नागपाल |उपनाम= |जन्म=03 दिसंबर 1970 |जन्मस्थान= नगरोटा बगवाँ,ज़िला काँगड़ा(हिमाचल प्रदेश) |कृतियाँ=विश्वास का रबाब(2003), आओ बन जाएँ(2004) |विविध= |अंग्रेज़ीनाम=Arun Kumar Nagpal |जीवनी=अरुण कुमार नागपाल / परिचय


 जीवन से लड़ते-लड़ते
 बीत चुकें हैं
 कई रोज़,महीने,साल
 थक हार गया हूँ मैं
 खत्म हो चुके हैं
मेरे तरकश के सारे तीर
टूट चुकी है तलवार
अपना अतिंम भाला भी फेंक चुका हूँ मैं
जीवन की ओर

अभिमन्यु के मनिंद
उठा लिया है
रथ का पहिया
चुनौतियों से लड़ने के लिए

क्षत-विक्षत हो चुका है
मेरा कवच
और लहू के धारे बह रहे हैं
मेरे बदन के घावों से

ऐसे में सोच रहा हूँ
कहाँ है वो कृष्ण
जिसने मेरी पीठ को थपथपाकर
जीवन के कुरुक्षेत्र में कूद जाने का उपदेश दिया था ।