भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसका प्रेम / नरेश अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:02, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=चित्रकार / नरेश अग्रवाल }} {{…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसका प्रेम
झलक दिखला-दिखला कर
अपने सौन्दर्य के
अनेक रंगों से रंगता रहता है मुझे ।
ये सांसें कैसी हैं जो टूटती नहीं हैं कभी
थक जाता है सिर्फ शरीर
और मिलने की चाह कभी कम न होती हुई
मालूम नहीं कहां तक इतने अधिक जुड़े हैं हम
कभी-कभी लगता है
हम सुन्दरता के मोह से दूर चले गए हैं
अब हम स्वतंत्र आकाश में हैं
सारी बाह्यï ऊर्जाओं की धडक़नों से दूर
हम बस यहां हैं
बलिष्ठता से आपस में बंधे हुए
यहां घटने-बढऩे जैसा कुछ भी नहीं है
तृप्ति और अतृप्ति से दूर
हमारा एक दूसरे में होना जैसे
इंद्रधनुष में रंगों का मिलन।