भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आसमान है / पद्मजा शर्मा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:29, 11 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा शर्मा |संग्रह=सदी के पार / पद...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मेरा भाल आसमान है
चमक रहे हैं सितारे
पूजा का थाल है
टिमटिमा रहे हैं दिये
चाँद है
फैल रही है चाँदनी
सूरज है
बह रही है रोशनी की नदी
मेरा भाल पृथ्वी है
लहलहा रही है फसलें जिस पर
समंदर है
बिखर रहे हैं शंख-सीप-मोती
फूट रहे हैं सोते अमृत के
जब से तुमने छुआ है
मेरा भाल आसमान हुआ है।