भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनुग्रह / उमा अर्पिता
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:09, 8 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |अनुवादक= |संग्रह=धूप ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुम्हारी आवाज की
गर्माहट से
मेरे एकांत की
बर्फ पिघलने लगी है,
अब इससे
फूट पड़ेगा
खुशियों का कलकल करता
इंद्रधनुषी रंगों वाला झरना!
जिसमें नहाकर
मैं गुलमोहर-सी
गहराने लगूँगी
और--
तुम्हारे प्यार की गंध
अपने में संजोये
दूर...कहीं...
घाटी-घाटी, पर्वत-पर्वत
मस्ती में चूर
भटकती चली जाऊँगी...
तब ज़रा
ऐसे में
आकर थाम लेना!