भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुस्तकें / हरमन हेस
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:18, 4 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरमन हेस |अनुवादक=प्रतिभा उपाध्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
संसार की समस्त पुस्तकें
नहीं देतीं तुम्हें कोई ख़ुशी
लेकिन वे सिखाती हैं रहस्य
ख़ुद में लौट जाने का ।
वहाँ है वह सब जो तुम्हें चाहिए
सूर्य, तारे और चाँद
क्योंकि प्रकाश, जो तुम माँगते हो
वह तुम्हारे अन्दर बसता है ।।
बुद्धि, जिसे तुम बहुत समय से ढूँढ़ रहे हो
पुस्तकालयों में
आभा जो हर पन्ने से निकलती है
अभी के लिए वह तुम्हारी ही है ।।
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : प्रतिभा उपाध्याय