भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब तक / प्रेरणा सारवान
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:17, 8 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेरणा सारवान |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे कमरे के तीन कोने
प्रश्नों की
अन्तहीन
लम्बी दीवारें
औऱ एक मैं
नितान्त अकेली
बादलों की तरह
निराकार होते जा रहेे हैं
यह प्रतीक्षा के
एक - एक क्षण
क्या जाने
कहाँ तक फैलेगा
यह अँधेरा ?
जाने कब
बरस पड़ेगी
धैर्य की धारा
और जाने कब
टूट जाएँगे
यह प्रतीक्षा के क्षण
और मैं न जाने
कब तक
बटोरती रहूँगी
एक क्षण के
लाखों कणों को यूँ ही
दुखों के दल - दल पर।