भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वर्णिम सपने / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:25, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नैन देखें प्रिय तुम्हारे नित्य ही सपने ।
हो मिलन मन एक होकर प्राण जो अपने ।
रागिनी छेड़े निशा जब,नभ सजे तारक
है सुखद बेला सखे घन शून्य भी सजने ।
प्रीति की नव मालिका से जब सजाया रथ,
है हृदय मरुभूमि जो उसको लगे छलने
हो दिवा के स्वप्न स्वर्णिम,कर्म हो सुखदा,
आड़ ले मनुधर्म का हम, क्यों लगे जलने ।
स्वप्न देखें हम सुनहरे,सुख भरे दिन हों,
गुनगुनायें राग जीवन, घात क्यों पलने ।
पीढ़ियाँ आगे बढ़े हम, वह उकेरे पथ,
कर सुनिश्चित साधना मन में लगे फलने ।