भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पतझड़ / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:31, 18 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>आज नहीं तो कल आएगा तो सही पतझड़ जानता है पेड़ कांपता है तन कहां ह…)
आज नहीं तो कल
आएगा तो सही
पतझड़
जानता है पेड़
कांपता है तन
कहां है आंख
बहाए आंसू
थक कर सूजे ।
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"