भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आया वसन्त / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
क्षितिज तक लहरा उठा
सरसों का
पीताम्बर-सा,
धरा पुलकित हो उठी
झूम उठे
सब दिग्-दिगन्त ,
गुनगुनाता गीत नव
भ्रमर -संग
आया वसन्त ।
खेलें आँखमिचौली
चंचल तितली
सहेलियाँ ,
फूलों को चूमकर
बूझती हैं
ज्यों पहेलियाँ,
धरा का कण-कण रँगा
लहराया
सागर अनन्त।
[03-02-2011]