भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरी तुम कायकू प्रीत लगाई / मीराबाई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरी तुम कायकू प्रीत लगाई॥ध्रु०॥
प्रीत लगाई परम दुःख दीनो। कैशी लाज न आई॥१॥
गोकुल छांड मथुरेकु जाये। वामें कोन बराई॥२॥
मीरा कहे प्रभु गिरिधर नागर। तुमकू नंद दुवाई॥३॥