Last modified on 9 दिसम्बर 2010, at 12:05

कुरुक्षेत्र / अरुण कुमार नागपाल

Arun Kumar Nagpal (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 9 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण कुमार नागपाल |संग्रह=विश्वास का रबाब / अरुण…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जीवन से लड़ते-लड़ते
बीत चुके हैं
कई रोज़, महीने साल
थक हार गया हूँ मैं
ख़त्म हो चुके हैं
मेरे तरकश के सारे तीर
टूट चुकी है तलवार
अपना अंतिम भाला भी फेंक चुका हूँ
जीवन की ओर

अभिमन्यु के मानिंद
उठा लिया है
रथ का पहिया
चुनौतियों से लड़ने के लिए

क्षत-विक्षत हो चुका है
मेरा कवच
और लहू के धारे बह रहे हैं
मेरे बदन के घावों से

ऐसे में सोच रहा हूँ
कहाँ है वो कृष्ण
जिसने मेरी पीठ को थपथपाकर
जीवन के कुरुक्षेत्र में कूद जाने का उपदेश दिया था।