|
'प्रत्येक औरत अलग होती है
छाती और पीठ में'
ब्लाउज सीते समय माँ कहती
सभी औरतें नहीं सी जा सकतीं
एक ही नाप में ।
सिलाई अगर उधेड़ी गई
तो शील उघड़ जाने का पाप
पति की ओर से
अथवा
देखनेवालों की ओर से ।
मूल मराठी से अनुवाद : सूर्यनारायण रणसुभे