Last modified on 26 दिसम्बर 2010, at 19:12

बेखबर नदी / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:12, 26 दिसम्बर 2010 का अवतरण (खबर नदी / केदारनाथ अग्रवाल का नाम बदलकर बेखबर नदी / केदारनाथ अग्रवाल कर दिया गया है)

आकाश
गिर पड़ा है
नदी में
गोद में लिए उसको
बेखबर नदी
सूरज चाँद सितारों से
बेखबर है

रचनाकाल: संभावित १९६८