Last modified on 27 दिसम्बर 2010, at 21:32

क़िताबी पनघट / पूरन मुद्गल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 27 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूरन मुद्गल |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> क़िताब में रंगी…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क़िताब में
रंगीला पनघट था

छोटी-लंबी डगर
और
गोरी सिर पर घड़ा उठाए
घड़े पर चित्रकारी

सब कुछ सजीव
बस पानी नहीं था

पुस्तक के
पन्नों के
भीगने का
डर था ।