Last modified on 29 दिसम्बर 2010, at 03:22

लोग / अरमाएस सहाकिआन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:22, 29 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरमाएस सहाकिआन |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> चट्टानें सद…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चट्टानें सदा-सदा से
खड़ी हैं ऊँची और उत्तंग
लेकिन लोग तुम्हारे घर आए थे
तुम्हारे पैदा होने पर

जब भी
ज़रूरत होती है अचानक
तुम लोगों को बुला सकते हो
हवा को नहीं

और जब
निकट होगी मौत तुम्हारे
भिंसा पेड़ नहीं रोएगा
व्यथा से रोएँगे लोग
तुम लोगों के कंधों पर जाओगे

और फिर कभी यदि
तुम्हें याद करेगा कोई
तो वे लोग ही होंगे ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय