Last modified on 29 दिसम्बर 2010, at 05:00

इक सुबह / मनविंदर भिम्बर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:00, 29 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनविंदर भिम्बर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> इक सुबह मेरे …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इक सुबह
मेरे आँगन में आ गया
इक बादल का टुकड़ा
छूने पर वो हाथ से फिसल रहा था

मैंने उसे बिछाना चाहा
ओढ़ना चाहा
पर
जुगत नहीं बैठी
फिर
बादल को न जाने क्या सूझी
छा गया मुझ पर
मैं अडोल सी रह गई
और समा गई बादल के टुकड़े में

पता नहीं
किस टुकड़े को ओढ़ा
और कौन सा बिछ गया
मैं सिर से पाँव तक
नहा गई

ये रहमत थी
या उसने उलाहना उतारा